नयी दिल्ली: मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नया फैसला लिया है। इससे आने वाले समय में दिल्ली-वासियों को मच्छर के प्रकोप से राहत मिल जायेगी।
दिल्ली, जो हमेशा किसी ना किसी वजह से बीमारी से ग्रसित होती रहती है। कभी मलेरिया तो कभी डेंगू, कभी स्वाइन फ्लू तो कभी प्रदूषण के कारण दिल्ली और दिल्लीवासियों की हालत ख़राब हो जाती है।
लेकिन केजरीवाल सरकार के इस फैसले से डेंगू और मलेरिया से तो छुटकारा मिल ही जायेगा।

अगर दिल्ली सच में इस फैसले के बाद डेंगू और मलेरिया रहित हो जाती है, तो केजरीवाल सरकार नितीश सरकार के शराबबंदी के तर्ज़ पर इस योजना का प्रचार अगल-बगल के राज्यों में भी करेगी।
दरसअल मलेरिया और डेंगू का और कोई समाधान ना होते देख केजरीवाल सरकार ने ये फैसला लिया है। अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर के इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
केजरीवाल ने बताया कि वो नए-नए प्रयोग करने में केंद्र से पिछड़ना नही चाहते हैं, इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया है कि डेंगू और मलेरिया के मच्छर के पॉपुलेशन को कंट्रोल करने लिए उनके लिए छोटे-छोटे ‘माइक्रो कंडोम’ (Micro Condom) बनाएंगे, ताकि उनकी जनसँख्या पर लगाम लग सके।
हालांकि केजरीवाल तीखी मिर्ची रिपोर्टर द्वारा पूछे गए कुछ तीखे सवालों का जवाब देने में असक्षम साबित हुए।
कुछ सवाल जो हमारे रिपोर्टर ने पूछे- उनमे से एक ये था कि क्या मच्छर कंडोम का उपयोग आसानी से करने लग जाएंगे? क्योंकि इंसान भी अभी तक इस मुद्दे पर अपने आप को असहज महसूस करता है, तो मच्छर अपने आप को कंडोम के साथ सहज महसूस कर पाएंगे?
दूसरा ये कि क्या मच्छर अपने जनसँख्या को नियंत्रित करने के लिए मान जायँगे? अगर नहीं तो उनकी सरकार का कौन सा मंत्री इस काम को करेगा? सूत्रों द्वारा ये भी खबर मिली है कि ये माइक्रो कंडोम बनाने का आर्डर बाबा रामदेव की कंपनी ‘फकंजलि कंडोम‘ को दिया गया है।
हालांकि अब इसका क्या इफ़ेक्ट पड़ेगा या इसकी सफलता की गारंटी नोटबंदी की ही तरह ना हो जाए, ये आने वाला वक़्त बतायेगा।
Just want to say your article is as astonishing.
The clarity iin your post iis just spectacular and i can assume youu are an exxpert
on this subject. Well with your permission let me to grab your RSS feed to keep updated with forthcoming post.
Thanks a million and please carry on the reqarding work.