हम दोनों ट्रेन में मिले थे, थोड़ी बात हुई तो पता चला कि दोनों एक ही गाँव के हैं, मगर मैं शुरुआत से ही शहर में था तो दोनों एक दूसरे से कभी मिले नहीं थे।
बातचीत हुई तो पता चला कि वो गाँव में मेरे अगले ही मोहल्ले में रहता है। हमारी अगली ही बर्थ पर हमारी ही उम्र की एक लड़की सफ़र कर रही थी। थोड़ी देर बात के बाद हमारा मित्र (क्योंकि तब तक हम दोनों में मित्रता हो चुकी थी) उस डिब्बे में चक्कर लगाने लगा, चूँकि रात का सफ़र था तो अधिकतर यात्री सो चुके थे, मगर वो लड़की जगी हुई थी, तो दोनों की नजरें मिलती रही एक दूसरे से हर चक्कर पर।
इसने इशारे से उससे फ़ोन नंबर मांगे, मगर उसने नहीं दिए, तो थोड़ी देर बाद खुद का नंबर एक पर्ची पर लिख कर उसके पास फेंक आया। अगले दिन उसके कॉल का इंतज़ार करने लगा। वापस जाते वक्त साथ ही थे हम दोनों ट्रेन में। कहने लगा यार इस बार तो बड़ा तीर मार कर आया हूँ। मैंने पूछा कैसा तीर, तो कहने लगा कि जिस लड़की से प्यार करता हूँ उसके घर पे जाकर उसके घरवालो को कह कर आया हूँ कि आपकी लड़की की शादी मुझसे ही होगी ये मेरा वादा है।
मैं पूछ बैठा, क्या वो लड़की भी तुझसे प्यार करती है? तो कहने लगा, हां वो भी मुझसे बहुत प्यार करती है। तो मुझसे रहा नहीं गया, मैंने पूछ लिया कि- तो फिर जाते टाइम जिस लड़की को तूने नंबर दिए थे उसका क्या हुआ, कोई कॉल आया? तो बोला यार वो तो ‘टाइम पास’ है, उसको छोड़।
आज एक साल बाद फेसबुक से खबर मिली कि उसकी उसी लड़की से शादी तय हो गई जिसके घरवालो को वो कह कर आया था। लोग कमेंट कर रहे थे कि सच्चे प्यार की जीत होती ही है। और मैं सोच रहा था कि, क्या यही सच्चा प्यार है? और क्या सच में सच्चे प्यार की जीत हुई है?
यह बहुत बुरा हुआ क्योकि सच्चा प्यार का शदेव जीत होती है चाहे कितनी समय बित जाये ।
यह कहानी मे यैसी यैसी बाते हेति है कि जो व्यक्ति अगर दिल से ये कहानी पढे तो उसके आँख मे जरुर आसु आ जायेगे ।
wah si nice
JINDAGI MEN AGAR KISI SE PYAR HO JAYE TO MERE DOSTO USE JARUR BATANA CHAHIYE KYONKI AGAR PYAR NA BATAYA JAYE TO VO EK DARD BAN JATA HAI KYOKI USKI YADEN HAMEN JEENNE NAHI DETI HAI ——– JINDGI MEN HAMESHA PYAR EK HI SE KARNA CHAHIYE LADKA HO YA LADKI
JINDAGI MEN PYAR SE JYADA KIMTI KUCHH NAHI HAI , MAGAR PYAR SACHHA HO
Pyarr vyar kuch ni hota sb dhoka hota h dosto iske piche apni life mt brbad krna it is true
bahut achha