बीजेपी में नयी-नयी दाखिल हुई शाज़िया इल्मी का होली पर ज़ोरदार स्वागत हुआ। दिल्ली अध्यक्ष सतीश उपाध्याय से उन्होंने अजीबो गरीब मांग रख दी।
लालूजी के समर्थक इतने भाव-विभोर हो गए कि उन्होंने इमोशन में लालूजी का कुर्ता और बंडी फाड़ दी। लालूजी इसपे खासा नाराज़ दिखे:
आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्य-कारिणी से हाल में ही निष्काषित योगेन्द्र यादव कुमार विशवास के घर होली खेलने गए। कुमार विश्वास को गले लगाकर यादवजी फुट-फुट कर रोये। कुमार विश्वास इस दौरान काफी असहज दिख रहे थे। उन्हें शायद ये डर सत्ता रहा था की लोग उन्हें भी बागी न समझ लें।
लाख मना करने के बावजूद आडवाणीजी राजनाथजी के पास होली खेलने आ ही गए। आखिर आडवाणीजी ने ऐसा कौन सा प्रस्ताव रख दिया की राजनाथजी दुम दबा के वहां से भाग लिए?
बीजेपी हेडक्वार्टर में हेमा मालिनी और जगदम्बिका पाल ने भी होली खेली। जगदम्बिका जी हेमा की एक बात पर इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने एक ज़ोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया।
Be the first to comment